अनिल/राजा का तालाब :-
विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर के अंतर्गत आती ग्राम पंचायत बड़ी बतराहण के सभी लोगों से पंचायत उप प्रधान रमेश धीमान ने अपील की है कि कोविड-19 और दो दिवसीय लॉकडाउन के चलते सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें।
यदि आपके वार्ड में कोई व्यक्ति पॉजिटिव पाया जाता है तो, तुरंत इसकी सूचना अपने वार्ड मेंबर को दें कोविड-19 नियमों का पालन करें। हमेशा मास्क पहने समय-समय पर हाथों को धोए और सैनिटाइज करें और 2 गज की दूरी बनाए रखें।
पॉजिटिव व्यक्तियों से भी अनुरोध है कि वह सरकार द्वारा निर्धारित समयावधि तक खुद को क्वारेंटाइन रखें। अपने वार्ड से संबंधित आशा वर्कर,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, से संपर्क बनाए रखें।
दवाई जा किसी अन्य सहायता के लिए वार्ड मेंबर को बताएं ताकि इस बीमारी को रोका जा सके ग्राम पंचायत बड़ी बतराहण और उसके प्रतिनिधि आपकी सहायता के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।