नूरपुर, देवांश राजपूत
नूरपुर ब्लाॅक की पंचायत सुलयाली में पंचायत प्रधान व उपप्रधान की अध्यक्षता में सुलयाली बाजार के सभी दुकानदारों के साथ कारोना के बढ़ते मामलाें के लेकर एक अहम बैठक की गई। बैठक में प्रशासन की तरफ से लगाई गई पाबन्दियाें के बारे सभी को बताया गया। पचायत प्रधान सुनील शर्मा ने कहा कि बैठक में सभी दुकानदारों ने सहयोग देने का आश्वासन दिया है।
पंचायत प्रधान ने कहा कि पंचायत में एक आइसोलेशन सैंटर बनाया जाएगा। इसमें उन लोगों आइसोलेट किया जाएगा, जिनके पास घरों में अलग रहने की जगह नहीं होगी। इस विषय में एसडीएम नूरपुर से जल्द ही बात की जाएगी। उन्होंने दुकानदारों से अपील कि वे अपनी दुकान पर बिना मास्क आने वाले काे सामान न दें और गांव में किसी भी फेरीवाले को आने की इजाजत नहीं हैं अगर कोई जबरदस्ती फेरीवाला आता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।