बग्गा/कुठेड़:महिंद्र सिंह
कोटला क्षेत्र की कुठेड़ पंचायत के केरटा गांव में चोरों ने तीन घरों में सेंध लगाई।जहां वो दो घरों में कुछ लूटने में असफल रहे वहीं एक घर से वो नकदी और जेवरात चुराने में कामयाब हो गए।मामला बीती रात का है जहां इन चोरों ने एक घर में दरवाजे की कुंडी तोड़ कर कमरे से कई ट्रंकों के ताले तोड़ दिए और दो ट्रंकों को कमरे से निकाल कर खेतों में जाकर तोड़ा लेकिन उन्हें इन ट्रंकों में कपड़ों के अलावा कोई नकदी और जेवरात नहीं मिले।एक घर में जब दो चोर अंदर घुसे थे और एक बाहर बरामदे में खड़ा था तो दरवाजे की आवाज आने से और घरवालों में जागने के बाद वो रफ़्फ़ु चक्कर हो गए लेकिन एक घर से वो सोने के गहने और दस हजार की नकदी चोरी करने में सफल हो गए।कोटला पुलिस के चौंकी प्रभारी संजय शर्मा ने स्वयं घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
--Advertisement--
--Advertisement--