नूरपूर, देवांश राजपूत:
नगर परिषद चुनावों में जीत हासिल करने के बाद वनमंत्री राकेश पठानिया ने नवनिर्वाचित भाजपा पार्षदों के साथ प्रेसक्लब में प्रेसवार्ता की।पठानिया ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि कमेटी ने फैंसला किया है कि वो स्व. राकेश महाजन जो पूर्व में नगर परिषद अध्यक्ष रहे है और प्रमुख समाजसेवी थे उनको श्रद्धाजंलि स्वरूप उनकी प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
पठानिया ने कहा कि राजनीति से दूर बात करें तो राकेश महाजन एक ऐसी शख्सियत थे जिन्होंने नूरपुर में जन्माष्टमी को जन्म दिया और उसके साथ नूरपुर के दशहरे को राज्यस्तर पर पहचान दी।पठानिया ने कहा कि राकेश महाजन ऐसे शख्स से जो हर दुखी और जरूरतमन्दों की सहायता करने के लिए हमेशा तत्त्पर रहते थे।ऐसे में एक प्रतिमा की स्थापना के साथ उनको एक सच्ची श्रद्धांजलि नगर परिषद कमेटी द्वारा दी जाएगी।