व्यूरो: हिमख़बर:-
शाहपुर के रैत ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली पंचायत मनेई से प्रधान पद की उम्मीदवार शैली देवी को हैंडपंप का चुनाव चिन्ह मिला है।शैली देवी ने चुनाव निशान प्राप्त कर मीडिया से रूबरू होकर बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायत में युबाओं के लिये खेलों को बढाबा देते हुए बुजुर्गों के लिये सैर गाह बनबाना तथा हर घर तक रास्ता पहुंचना मुख्य रूप से प्राथमिकता रहेगी। साथ ही बताया क्षेत्र की समस्याओं ब जरूरतों को समय-समय पर सरकार के समक्ष उठाना भी उनकी प्राथमिकता रहेगी ।
उन्होंने डोर टू डोर प्रचार शुरू कर दिया है।उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है।उन्होंने जनता से अपील की है कि उन्हें वोट रूपी आशीर्वाद देकर सफल बनाएं।