धर्मशाला, राजीव जसवाल
प्रदेश भाजपा महामंत्री त्रिलोक कपूर ने धर्मशाला में प्रेसवार्ता में कहा कि लोकसभा चुनाव, उपचुनाव के बाद पंचायत व नगर निकाय व नगर निगम चुनाव भाजपा की तीसरी परीक्षा है और इस परीक्षा में भी भाजपा, कांग्रेस को करारी शिकस्त देगी। जिला परिषद के लिए कांगड़ा में भाजपा ने 40 सीटों का लक्ष्य तय किया है, नगर निगम चुनाव के दौरान भाजपा द्वारा कांग्रेस से पिछले चुनाव का बदला लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि धर्मशाला से हमारे भाजपा के विधायक हैं, कांगड़ा-चंबा के सांसद धर्मशाला से हैं। पालमपुर में विधानसभा में पार्टी जीत नहीं पाई थी, लेकिन भाजपा ने विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रही इंदू गोस्वामी को राज्यसभा में भेजा है। उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव में कांग्रेस का पालमपुर में खाता भी नहीं खुलेगा,पालमपुर को लेकर कांग्रेस ने हमेशा राजनीति की है लेकिन इस बार भाजपा ने पूरी तैयारी कर रखी है।
उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों को लेकर पार्टी का सर्वे का एक चरण पूरा हो गया है, सर्वे में जो प्रत्याशी सामने आएगा पार्टी उसे ही प्रत्याशी बनाएगी। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा, जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण नाग और सचिन शर्मा मौजूद रहे।