पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा में बने इनडोर स्टेडियम को लेकर विधायक सहित सरकार को घेरा।
शाहपुर – नितिश पठानियां
शाहपुर के कालियाड़ा में बने इनडोर स्टेडियम का उद्घाटन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे। इस कार्यक्रम से पहले शाहपुर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
इस इनडोर स्टेडियम के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला है।
इसको लेकर पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कहा कि पूर्व सरकार के समय कालियाड़ा में इनडोर स्टेडियम बन चुका है और वर्तमान में खिलाड़ी उस स्टेडियम का इस्तेमाल भी कर रहे हैं।
यहां पर बच्चों के टूर्नामेंट भी हो चुके हैं। अब दोबारा उसका उद्घाटन कर लोगों को मूर्ख बनाने का प्रयास किया जा रहा है।उन्होंने सीधे तौर पर शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानियां पर आरोप लगाया कि तीन साल में सिर्फ नेम प्लेट लगाने की होड मची है।
धरातल पर शाहपुर में कोई भी नया प्रोजेक्ट नहीं शुरू हो पाया है। उन्होंने दूसरा आरोप लगाया कि पशु चिकित्सालय शाहपुर के नए भवन के लिए भूमि पूजन किया था और लाखों रुपए भी दिए थे और शिलान्यास भी किया लेकिन केवल सिंह पठानियां ने सरकार में आते ही उन्होंने मंत्री चौधरी चंद्र कुमार से दोबारा इसका भूमि पूजन करवाया।
इसके बाद पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शाहपुर के मॉडर्न पुलिस स्टेशन का शिलान्यास किया था, लेकिन कांग्रेस ने सत्ता में आते ही इसका भी पुनःभूमि पूजन किया।
इसके अलावा केवल सिंह पठानियां पूर्व सरकार के समय किए विकास कार्य पर अपने नाम की पट्टी लगाकर लगाकर इसका श्रय लेना चाहते हैं।
पूर्व मंत्री ने मुख्यमंत्री को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उन्होंने शाहपुर विधानसभा में आना ही है तो कोई नया प्रोजेक्ट लेकर आए।

