शाहपुर – नितिश पठानियां
गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज रिड़कमार में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु एक महत्वपूर्ण करियर मार्गदर्शन व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यवाहक प्राचार्य श्री मनोज कुमार के निर्देशन में किया गया।
इस अवसर पर पंजाब विश्वविद्यालय, एस.एस.जी.आर.सी. (SSG RC) होशियारपुर के सहायक प्रोफेसर श्री सतीश कुमार मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने प्रेरक एवं ज्ञानवर्धक संबोधन में विद्यार्थियों को करियर योजना, उच्च शिक्षा के अवसरों, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी तथा रोजगार के विभिन्न आयामों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।
उन्होंने बदलते समय के अनुसार उभरते करियर विकल्पों पर भी प्रभावशाली ढंग से प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारण, अनुशासन तथा निरंतर परिश्रम के लिए प्रेरित किया।
अंत में कॉलेज प्रबंधन एवं कार्यवाहक प्राचार्य मनोज कुमार ने मुख्य वक्ता श्री सतीश कुमार का हृदयपूर्वक आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभप्रद सिद्ध हुआ। कार्यक्रम में हाकम चंद, भूपिंदर सिंह, तथा डॉ आशा मिश्रा उपस्थित रहे।

