कांगड़ा की बदलेगी सूरत! लंज-रानीताल में बसेगा हिमाचल का नया ‘सैटेलाइट शहर’, रोजगार के खुलेंगे द्वार

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के लंज और रानीताल को हिमुडा सैटेलाइट सिटी के तौर पर बसाने जा रहा है। आधुनिक शहर के रूप में इन्हें विकसित किया जाना है। इसके लिए जल्द ही जमीनी स्तर पर प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा।

मंगलवार को उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानियां की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश आवास एवं शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान क्षेत्रीय विकास, भू-सुरक्षा तथा आगामी परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

मुख्य सचेतक ने कहा कि हिमुडा द्वारा लंज और रानीताल के मध्य एक सैटेलाइट सिटी विकसित करने का प्रस्ताव है। उन्होंने कहा कि नगर नियोजन मंत्री राजेश धर्माणी इस सैटेलाइट सिटी को विकसित करने के लिए दृढ़ता से प्रयासरत हैं।

परियोजना के दौरान काेई भी विस्थापित नहीं हाेगा

केवल सिंह पठानियां नेआश्वस्त किया है कि इस परियोजना के दौरान किसी को भी विस्थापित नहीं किया जाएगा। यह प्रयास रहेगा कि यह सैटेलाइट सिटी शीघ्र स्थापित होकर युवाओं के लिए एक स्थायी एवं सम्मानजनक रोजगार के अवसर उपलब्ध करवा सके। इस सैटेलाइट सिटी के विकसित होने से क्षेत्र में रोजगार एवं आर्थिक गतिविधियों के नए द्वार खुल सकेंगे।

इस दौरान उप मुख्य सचेतक ने कहा कि हाल ही में भू-विज्ञान कमेटी द्वारा किए गए सर्वेक्षण में धर्मशाला क्षेत्र को भूकंप प्रभावित क्षेत्र (जोन-5) के दृष्टिगत वहां किसी भी प्रकार के नए निर्माण कार्यों को रोकने की सिफारिश की गई है। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी हिमुडा डाॅ. सुरेंद्र वशिष्ट तथा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...