कामगार कर्मचारी प्रदेश अध्यक्ष राजीव राणा ने की नूरपुर में प्रेस वार्ता, बोले -कांग्रेस सरकार ही है युवाओं की हितैषी, सरकार ने जारी की ओवरसीज रिक्रूटमेंट ड्राइव योजना, पांचवीं से लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त कोई भी अभ्यर्थी ले सकता है भाग, योजना में अभ्यर्थी का पासपोर्ट रहेगा जरूरी, सारा खर्च वहन करेगी प्रदेश सरकार, किसी भी व्यक्ति को विदेश जाने पर नहीं देना पड़ेगा कोई शुल्क, प्रदेश की युवा पीढ़ी योजना से ले लाभ
नूरपुर – स्वर्ण राणा
कामगार कर्मचारी प्रदेश अध्यक्ष राजीव राणा ने आज विश्राम गृह नूरपुर में प्रेसवार्ता की।जहां उन्होने बताया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार बेरोजगारी को दूर करने के लिए संजीदा है और यही कारण है कि सरकार ने ओवरसीज रिक्रूटमेंट ड्राइव योजना आरम्भ की है।
इस योजना के तहत पांचवीं से उच्च शिक्षा प्राप्त कोई भी अभ्यर्थी इस योजना का हिस्सा हो सकता है।इसमें व्यक्ति कामगार के किसी भी क्षेत्र में कुशल हो सकता हैं। उन्होंने बताया कि इसके तहत अभ्यर्थी के पास पासपोर्ट होना आवश्यक है।
इस योजना के तहत किसी भी पात्र व्यक्ति का विदेश जाने पर उसका खर्च प्रदेश सरकार ही वहन करेगी। राजीव राणा ने बताया कि यह योजना युवाओं के लिए वरदान है और सभी युवा इस योजना का हिस्सा बनकर लाभ लें।

