पीएम उज्जवला योजना का फिर से लाभ उठा सकेंगी हिमाचली महिलाएं, केंद्र सरकार ने प्रदेश में फिर शुरू की योजना

--Advertisement--

केंद्र सरकार ने प्रदेश में फिर शुरू की दिसंबर 2023 में बंद की गई योजना, गरीब परिवारों की महिलाएं पंचायतों में जल्द जमा करवाएं फार्म।

हिमखबर डेस्क 

हिमाचल प्रदेश की महिलाएं प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ फिर से उठा सकेंगी। केंद्र सरकार ने दिसंबर, 2023 में बंद की गई इस योजना को हिमाचल प्रदेश में फिर से शुरू कर दिया है। ऐसे में पात्र महिलाएं जल्द से जल्द अपने पंचायत घर में योजना का फार्म भरना सुनिश्चित करें, ताकि उन्हें भी चूल्हा व गैस सिलेंडर फ्री में मिल सकें।

बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना से गरीब महिलाओं को मिट्टी के चूल्हे से आजादी मिलेगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में खाना पकाने के लिए उपयोग में आने वाले जीवाश्म ईंधन की जगह एलपीजी के उपयोग को बढ़ावा देना है।

केंद्र सरकार गैस के दाम बढऩे पर उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 339 रुपए प्रति सिलेंडर सबसिडी भी प्रदान कर रही है। ऐसे में पात्र महिलाएं जल्द से जल्द प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का फार्म भरना सुनिश्चित करें।

प्रदेश की गरीब व्यस्क महिलाएं गैस कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकती हैं। आवदेन करने वाली महिला के परिवार से कोई भी टैक्स अदा न करता हो और न ही सरकारी कर्मचारी हो।

महिला के पास अढ़ाई एकड़ से अधिक सिंचाई भूमि या फिर पांच एकड़ से अधिक असिंचित भूमि नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा महिला के परिवार में थ्री व्हीलर और फोर व्हीलर वाहन नहीं होना चाहिए और न ही महिला के नाम पर कोई गैस कनेक्शन होना चाहिए।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का शुभारंभ देश में पहली मई, 2016 को हुआ था। हिमाचल में इस योजना को दिसंबर, 2023 में बंद कर दिया गया था। उसके बाद प्रदेश की महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था।

साईं इंडेन गैस सर्विसेज भोरंज के एमडी अजय चंदेल ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना हिमाचल में फिर से शुरू कर दी गई है। ऐसे में प्रदेश की पात्र गरीब महिलाएं जल्द से जल्द अपने पंचायत घर में योजना का फार्म भरना सुनिश्चित करें, ताकि उन्हें भी सिलेंडर और चूल्हा फ्री में मिल सके।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

बारिश-बर्फबारी के लिए हो जाओ तैयार, प्रदेश में इस दिन से करवट बदलेगा मौसम

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश में चार और पांच...

सेब के 23 ट्रक डकार गया आढ़ती, रोहड़ू के बागबान को पैसे के बदले मिली धमकी

हिमखबर डेस्क  शिमला जिला के पुलिस थाना रोहड़ू के तहत...

हिमाचल में ”चिट्टे” के खात्मे काे सरकार ने छेड़ी निर्णायक जंग, 15 नवंबर को शिमला से शुरुआत

हिमखबर डेस्क  मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने उच्च स्तरीय बैठक...