खाई में गिरी स्कूटी, युवती की मौत

--Advertisement--

चम्बा – भूषण गुरूंग 

हिमाचल प्रदेश के जिला चबा मेंस्थित तीसा में आए दिन सड़क हादसे लोगों की जान ले रहे हैं। सोमवार को एक सड़क हादसे में युवती की मौत गई। युवती की पहचान वैष्णवी पुत्री अनिल छाबड़ा गांव व डाकघर तीसा तहसील चुराह के रूप में हुई।

जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर को वैष्णवी स्कूटी पर सवार होकर तीसा से अटल चौक की तरफ आ रही थी। अटल चौक से कुछ दूरी पर उसने स्कूटी से नियंत्रण खो दिया और वह स्कूटी सहित गहरी खाई में जा गिरी।

स्कूटी गिरती देख आसपास मौजूद लोग घटना स्थल पर पहुंचे। लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस व एम्बुलैंस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस व एम्बुलैंस टीम मौके पर पहुंच गई।

लोगों ने युवती को बाहर निकाला तो वहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज कर लिए। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है।

पैरापिट व क्रैश बैरियर होते तो नहीं जाती अनमोल बिटिया की जान

हादसे के बाद अब लोगों ने सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। बता दें कि घटनास्थल पर गहरी खाई है बावजूद इसके इस स्थान पर न तो पैरापिट लगे हैं और न ही क्रैश बैरियर। यदि पैरापिट व क्रैश बैरियर होते तो ये हादसा न होता।

लोगों ने बताया कि कुछ साल पहले इस स्थान की कुछ दूरी पर एक बस हादसा हुआ था जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद भी यहां कोई सुरक्षा व्यवस्था न होना चिंता का विषय बन गया है।

लोगों ने मांग की है कि जल्द ही हादसे के संभावित क्षेत्रों में क्रैश बैरियर लगाए जाएं ताकि भविष्य में होने वाले हादसों पर रोक लगाई जा सके।

एसडीपीओ सलूणी रंजन शर्मा के बोल 

एसडीपीओ सलूणी रंजन शर्मा का कहना है कि पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...