शाहपुर – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध लोकगायक “नवीन वशिष्ठ द्वारा गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर प्रस्तुत की जा रही भक्ति से परिपूर्ण गणेश वंदना “लाडला गणेश” आज शाम को रिलीज हो गई है। यह वंदना सावन शहजादा यूट्यूब चैनल के बैनर तले जारी की गई है।
इस मधुर वंदना को नवीन वशिष्ठ ने अपनी सुरीली आवाज़ में गाया है, जबकि इसका संगीतमय रूप सावन शहजादा द्वारा तैयार किया गया है। वंदना का निर्देशन संतोष कुमार ने किया है। इसके साथ ही इसका शानदार फिल्मांकन विक्की नरयाल द्वारा और संपादन बादल जोरिया द्वारा किया गया है।
“लाडला गणेश” न केवल एक संगीतमय भक्ति रचना है, बल्कि यह दर्शकों को भगवान गणेश की महिमा से जोड़ने का एक अनुपम प्रयास भी है। गणेश चतुर्थी जैसे शुभ पर्व पर यह वंदना भक्तों के लिए एक खास तोहफा साबित होगी। तो देखना ना भूलें “लाड़ला गणेश” सावन शहज़ादा YouTube चैनल पर।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
नवीन वशिष्ठ (हिमाचली लोक गायक)
📱 9736605257 LADLA GANESH || GANESH CHATURTHI SPECIAL || SAWAN SEHJADA
आप सभी से विनम्र निवेदन है कि इस भक्ति से परिपूर्ण प्रस्तुति को अधिक से अधिक शेयर, लाइक और कमेंट करें। कृपया कमेंट के माध्यम से हमें अवश्य बताएं कि यह प्रस्तुति आपको कैसी लगी। आपका सहयोग और प्रेम ही हमारी प्रेरणा है। जय श्री गणेश।