नूरपुर का राज्यस्तरीय दो दिवसीय जन्माष्टमी समारोह सम्पन्न, योजना आयोग के उपाध्यक्ष कैबिनेट रैंक भवानी पठानिया रहे मुख्यतिथि, इंडियन आइडल फेम् अनुज शर्मा,बॉलीवुड गायक गगन जम्वाल और पहाड़ी गायक इशांत भारद्वाज रही स्टार नाईट, स्टार्स गायकों ने दर्शकों को किया झूमने पर मजबूर, भवानी पठानियां ने दी सभी को शुभकामनाएं, दो दिवसीय राज्यस्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव
नूरपुर – स्वर्ण राणा
श्री बृजराज स्वामी मंदिर में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव का शनिवार देर शाम को समापन हो गया। मेले के दूसरे दिन भी सुबह से ही कृष्णभक्तों की भारी भीड़ मंदिर में देखने को मिली।
महोत्सव की दूसरी और अंतिम संध्या की अध्यक्षता फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) भवानी सिंह पठानिया ने की। इस मौके पर वन विकास निगम के निदेशक योगेश महाजन भी उनके साथ उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्यातिथि भवानी सिंह पठानिया ने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए धार्मिक आस्था और महोत्सव में उनकी सहभागिता की सराहना करते हुए कहा कि यह मेले हमारी संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखने का माध्यम हैं।
महोत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में बॉलीवुड के गायक व स्थानीय उपमंडल निवासी डॉ. गगन जम्वाल, हिमाचली पहाड़ी गायक ईशांत भारद्वाज तथा इंडियन आइडल सिंगर अनुज शर्मा ने अपने गानों से खूब समां बांधा और अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों से दर्शकों को खूब नचाया।
इससे पूर्व, एसडीएम अरुण शर्मा ने मुख्यातिथि तथा विशेष अतिथियों को शॉल व टोपी भेंट कर सम्मानित किया। अंत में एसडीएम अरुण शर्मा ने महोत्सव के सफल आयोजन के लिए सभी विभागों, मंदिर कमेटी तथा लोगों का आभार व्यक्त किया।

