ब्यास नदी में खुलेआम हो रहा अबैध खनन, सरकार की रोक को खनन माफिया का ठेंगा, प्रशासन मौन, माफिया बेलगाम।
नूरपुर – स्वर्ण राणा
इन्दौरा विधानसभा के अंतर्गत ब्यास नदी में खुलेआम अवैध माइनिंग हो रही है। सरकार की जहां बात करें तो हिमाचल सरकार ने पूरे प्रदेश में खनन गतिविधियों पर अस्थायी रोक लगा रखी है। वहीं इन्दौरा उपमंडल की ब्यास नदी में यह रोक कागजों तक ही सीमित नजर आ रही है।
ताजा मामला तब नजर आया जब गााँव मण्ड इन्दौरा के वार्ड नम्बर 11 में गांव वालों ने ट्रैक्टर ट्राली से खनन करके पंजाब को ले जाते ट्रैक्टर्स पकड़े। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह कोई नई बात नहीं है, बल्कि लंबे समय से यह सिलसिला चल रहा है और यह एक “सुनियोजित माफिया तंत्र” है।
सरकार की सख्त मनाही के बावजूद प्रशासन की नाक के नीचे यह सब कुछ हो रहा है, जो सरकारी तंत्र की नाकामी और मिलीभगत की ओर इशारा करता है। गांव वासियों का कहना है कि प्रशासन को कई मर्तवा मौखिक और लिखित शिकायतें दी गई है लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अगर सरकार ने माइनिंग पर रोक लगाई है, तो ब्यास नदी में मशीनें कैसे चल रही हैं? क्या अब माफिया ही कानून बना रहे हैं?
वहीं ग्रामीणों ने रात के समय अवैध खनन में शामिल ट्रैक्टरों को पकड कर पुलिस के हवाले किया, लेकिन कोई इनकी माने तो अभी तक कोई भी कार्रवाई नही की गई। इन गांव वासियों की माने तो यदि प्रशासन ने समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए, तो इसका खामियाजा पर्यावरण के साथ आम लोगों को भुगतना पड़ेगा और हमारा शासन प्रशासन की विश्वसनीयता पर से भी भरोसा उठ जाएगा।