मशोबरा बालिका आश्रम में 19 वर्षीय युवती की संदिग्ध मौत, सीढ़ियों पर फंदे से लटका मिला शव

--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां 

शिमला के मशोबरा इलाके में स्थित एक बालिका आश्रम में शुक्रवार को एक 19 साल की युवती का शव फंदे से लटका हुआ मिला।

युवती चंबा जिले की रहने वाली थी और पिछले कुछ समय से आश्रम में रह रही थी। यह घटना ढली थाना क्षेत्र में आती है और मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

पुलिस के अनुसार युवती का शव आश्रम के सीढ़ियों वाले हिस्से में लटका पाया गया। यह जगह आश्रम के अंदर ही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए हैं।

पुलिस ने आश्रम के कर्मचारियों और वहां रह रही अन्य लड़कियों से पूछताछ की है ताकि यह पता लगाया जा सके कि युवती किन परिस्थितियों में इस स्थिति तक पहुंची। शुरुआती जानकारी में मामला आत्महत्या का लग रहा है।

फिलहाल युवती के व्यवहार, मानसिक स्थिति और हाल ही की गतिविधियों की गहराई से जांच की जा रही है। इसके अलावा आश्रम में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग भी खंगाली जा रही है ताकि घटना के समय की सटीक जानकारी मिल सके।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण सामने आ पाएगा। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने तक किसी भी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी।

यह बालिका आश्रम राज्य सरकार के संरक्षण में चल रहा है और यहां पर विभिन्न जिलों की लड़कियां निवास करती हैं। इस दुखद घटना के बाद आश्रम में रहने वाली अन्य लड़कियों में भय और चिंता का माहौल बन गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग भी इसकी जानकारी जुटा रहा है।

एसपी गौरव सिंह के बोल 

शिमला के एसपी गौरव सिंह ने मामले कि पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले को बहुत संवेदनशीलता के साथ देखा जा रहा है और पुलिस हर दिशा में जांच कर रही है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...