पेयजल योजना के पंप हाउस में घुस आया अजगर, उड़ गए होश

--Advertisement--

पेयजल योजना के पंप हाउस में घुस आया अजगर, उड़ गए होश

हमीरपुर हिमखबर डेस्क

सेर ब्लौनी धनेड फस्र्ट फेस कोटला नाला पेयजल योजना के पंप हाउस में एक बड़ा अजगर घुस गया। यहां पर तैनात कर्मचारियों ने जब इसे देखा तो वह डर गए तथा स्थानीय लोगों को मदद के लिए मौके पर बुलाया। स्थानीय लोगों तथा कर्मचारियों ने मिलकर इस अजगर का रेस्क्यू किया तथा इसे सुरक्षित जंगल के साथ लगते नाले में छोड़ा।

अजगर की लंबाई 15 से 16 फीट के करीब बताई जा रही है। गनीमत रही कि कर्मचारी को इस जंगली जीव ने कोई नुकसान नहीं पहुंचा। हालांकि इसकी लंबाई देखकर कर्मचारी तथा स्थानीय लोग डर गए थे।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह मामला बीते मंगलवार सुबह का बताया जा रहा है। इस योजना के पंप हाउस में दो कमरे हैं जिनमें से एक में मशीनरी संचालित हो रही है, जबकि दूसरा कर्मचारियों के लिए है। दो शिफ्ट में यहां मशीनरी को संचालित किया जाता है।

दूसरी शिफ्ट चल रही थी और जब 5:00 के करीब सुबह शिफ्ट ने पूरा होना था उसी समय कर्मचारियों को मशीनरी वाले कमरे में अजगर दिखाई दिया। इसके बाद कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों को पंप हाउस में बड़ा अजगर होने की सूचना दी।

सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तथा अजगर को बाहर निकलने का प्रयास शुरू किया गया। विभागीय कर्मचारी और लोगों ने सामूहिक तौर पर इस अजगर को कड़ी मशक्कत कर पंप हाउस से बाहर निकाला। इसके बाद इसे पंप हाउस परिसर से दूर ले जाकर जंगल के साथ लगते नाले में छोड़ दिया गया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...