करंट की चपेट में आने से प्रिंटिंग प्रेस में कार्यरत दो मजदूरों की दर्दनाक मौत
सोलन – रजनीश ठाकुर
जनपद के परवाणू थाना क्षेत्र के टिकरी नरयाल में बीती रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां करंट की चपेट में आने से दो प्रवासी मजदूरों की जान चली गई।
जानकारी के अनुसार दोनों युवक अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने क्वार्टर लौट रहे थे। इसी दौरान सड़क पर लटकी हाई वोल्टेज (एचटी) बिजली की तारों की चपेट में आ गए और करंट लगने से दोनों युवक बुरी तरह झुलस गए। स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को ईएसआई अस्पताल परवाणू पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जांच के दौरान मृतकों की पहचान बसंत कुमार (35) पुत्र शिव मोहन निवासी गांव उपाध्याय मझेर पछनाव उत्तर प्रदेश व बृजेश कुमार (22) पुत्र रामदयाल शर्मा, निवासी गांव दरिया बैकुंठ, तहसील तमकुईराज, जिला कुशीनगर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। दोनों परवाणू स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस में कार्यरत थे और छुट्टी के बाद अपने कमरे की ओर लौट रहे थे।
पुलिस जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि घटना स्थल पर एचटी लाइन की तारें सड़क पर लटक रही थीं और उनमें उस समय विद्युत आपूर्ति चालू थी। यदि समय रहते बिजली की सप्लाई काट दी गई होती, तो यह हादसा टाला जा सकता था। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि यह दुर्घटना बिजली बोर्ड परवाणू में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की लापरवाही के कारण हुई।
दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। स्थानीय नागरिकों ने इस हादसे पर गहरा दुख जताते हुए प्रशासन से दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।