देहरा – शिव गुलेरिया
हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा के 2021 बैच के अधिकारी कुलवंत सिंह पोटन ने उपमंडल अधिकारी (एसडीएम) देहरा के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार संभालते ही एसडीएम पोटन ने अपनी सक्रियता का परिचय देते हुए उपमंडलीय प्रशासन के सभी विभागीय अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।
इस समीक्षा बैठक में कुलवंत सिंह पोटन ने देहरा में चल रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से स्पष्ट रूप से कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जनकल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए आपसी समन्वय और सहयोग अत्यंत आवश्यक है।
एसडीएम ने जोर देकर कहा कि सभी अधिकारी मिलकर काम करें ताकि आम जनता को इन विकास कार्यों का बेहतर लाभ मिल सके और उन्हें उत्कृष्ट सुविधाएं प्राप्त हों।

