बाइक की सीट के नीचे चिट्टा, 27 साल का युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे
मंडी – अजय सूर्या
सुंदरनगर पुलिस की एसआईयू टीम ने भवाना में बाइक सवार 27 वर्षीय बल्ह निवासी युवक को 6 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया गया है। पुलिस थाना सुंदरनगर में युवक के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सुंदरनगर पुलिस की एसआईयू टीम में एएसआई दौलतराम, मुख्य आरक्षी हंसराज सैनी, आरक्षी सतीश, कुलदीप ने किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर सुंदरनगर के भवाना में नाकाबंदी करते हुए हर आने जाने वाले वाहनों की जांच कर रहे थे।
इसी दौरान एक बाइक को जांच के लिए रोका और युवक व बाइक की गहनता से जांच की तो बाइक की सीट के नीचे आरोपी द्वारा चिट्टा छिपाकर रखा हुआ था, जिसे पुलिस ने जांच करते हुए बरामद किया। पकड़े गए आरोपी युवक की पहचान धीरज उम्र 27 वर्ष गांव रठोआ डाकघर चुनाहन तहसील बल्ह जिला मंडी कर रूप में हुई है।
डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण के बोल
डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में जांच जारी है।