चिंतपूर्णी में श्रद्धालु की बिगड़ी तबीयत, मंदिर पहुंचने से पहले तोड़ा दम

--Advertisement--

ऊना – अमित शर्मा

चिंतपूर्णी माता मंदिर के दर्शनों के लिए आए पंजाब के 67 वर्षीय श्रद्धालु की अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतक की पहचान अशोक कालिया पुत्र स्वर्गीय वेद प्रकाश कालिया निवासी होशियारपुर, पंजाब के रूप में हुई है। चिंतपूर्णी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक अशोक कालिया मंगलवार सुबह अपनी धर्मपत्नी के साथ माता रानी के दर्शनों के लिए चिंतपूर्णी मंदिर पहुंचा हुआ था। अशोक कालिया अपनी पत्नी के साथ गेट नंबर-एक की सीढियां चढक़र मंदिर दर्शनों के लिए जा रहा था।

इसी दौरान अचानक अशोक कालिया की तबीयत बिगड़ गई, जिस पर मौके पर स्थानीय दुकानदार और होमगार्ड जवान इकट्ठे हो गए और श्रद्धालु को तुरंत सिविल अस्पताल चिंतपूर्णी पहुंचाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही श्रद्धालु ने दम तोड़ दिया।

थाना प्रभारी जयराम कुमार शर्मा के बोल

थाना प्रभारी चिंतपूर्णी जयराम कुमार शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related