आदि हिमानी चामुंडा मंदिर के कपाट खोलने को टीम रवाना

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

आदि हिमानी चामुंडा के कपाट खोलने को लेकर मंदिर प्रशासन की एक टीम सोमवार को मंदिर के लिए रवाना हो गई है। इसके साथ ही अब त्रियूंड ट्रैक के रूटीन तौर पर पर्यटकों के लिए खोलने का इंतजार किया जा रहा है। रूटीन तौर पर त्रियूंड को पर्यटकों की आवाजाही के लिए अधिकारिक अधिसूचना अभी जारी नहीं हुई है। हालांकि वन विभाग द्वारा ट्रैक के खुलने के बाद व्यवस्थाओं को सुचारू करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

जानकारी के अनुसार जिला कांगड़ा के धौलाधार रेंज में 3,000 मीटर से अधिक ऊंचाई पर ट्रैकिंग गतिविधियों को जिला प्रशासन के आदेशाें पर अगले आदेश तक प्रतिबंधित कर दिया गया था। ये आदेश क्षेत्र की कठोर स्थलाकृति तथा शीतकालीन हिमपात से जुड़े खतरों को देखते हुए लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जारी किया गया था।

निर्देश के अनुसार करेरी, त्रियूंड और आदि हिमानी चामुंडा जैसे कम ऊंचाई वाले मार्गों पर ट्रैकिंग के लिए पहले पुलिस प्रशासन से पूर्व अनुमति लेनी आवश्यक की गई थी। अब सोमवार से आदि हिमानी चामुंडा ट्रैक के तहत आते मंदिर के कपाट खोलने के लिए टीम रवाना हो गई है, जबकि अब त्रियूंड ट्रैक को सामान्य तौर पर पर्यटकों के लिए खाेलने के निर्णय का इंतजार किया जा रहा है।

मंदिर अधिकारी राकेश कुमार के बोल

श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम मंदिर अधिकारी राकेश कुमार का कहना है कि आदि हिमानी चामुंडा मंदिर के कपाट खोलने के लिए सोमवार को टीम रवाना हो गई है। यह टीम मंदिर में जाकर मंदिर कपाट को दर्शनों के लिए खोल देगी।

डीएफओ वन विभाग धर्मशाला दिनेश शर्मा के बोल

डीएफओ वन विभाग धर्मशाला दिनेश शर्मा का कहना है कि त्रियूंड ट्रैक को रूटीन तौर पर खोलने के लिए अभी अधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं हुई है, हालांकि विभाग ने अधिसूचना के बाद यहां ट्रैकिंग के लिए जाने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए व्यवस्था सुचारू करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...