बैरंग लौटा रेस्क्यू दल, दो दिन बाद भी कोई सुराग नहीं, बारिश और बर्फबारी के चलते रेस्क्यू में आ रही मुश्किलें

--Advertisement--

शिवरात्रि के दिन चूड़धार में भटका पंचकूला का युवक, दो दिन बाद भी कोई सुराग नहीं, बारिश और बर्फबारी के चलते रेस्क्यू में आ रही मुश्किलें।

सिरमौर – नरेश कुमार राधे 

शिवरात्रि के अवसर पर हरियाणा के पंचकुला निवासी दो युवक चूड़धार की ओर निकले थे, जिसमें से एक युवक अक्षय लापता हो गया।

जानकारी के अनुसार, विक्रम (पुत्र बलदेव राज) पंचकुला सेक्टर 12ए और अक्षय (पंचकूला सेक्टर 15) बुधवार को शिवरात्रि के दिन सुबह नौहराधार के लिए निकले थे। शाम करीब सात बजे वे दोनों शिवलिंग के पास पहुंचे, जहां बड़े पत्थरों के पास पहुंचते ही अक्षय विक्रम से बिछड़ गया।

विक्रम ने कई बार अक्षय को आवाज दी और फोन करने की कोशिश की, लेकिन अक्षय का फोन नहीं लगा। इसके बाद विक्रम मंदिर की ओर चला गया और वहां से एक वीडियो वायरल की, जिसके चलते प्रशासन को लापता होने का पता चला।

नौहराधार में अत्यधिक बारिश और बर्फबारी के कारण रेस्क्यू कार्य में मुश्किलें आ रही हैं, और इस समय चूड़धार में 7 फीट से ज्यादा बर्फ जमी हुई है।

तहसीलदार नौहराधार ने इसकी सूचना चौपाल प्रशासन को दी, और चौपाल पुलिस ने विक्रम को रात में नौहराधार से रेस्क्यू कर सुरक्षित पहुंचाया।

गुरुवार शाम को पुलिस का एक दल चूड़धार की ओर लापता युवक की तलाश में निकला, लेकिन भारी बर्फबारी और अधिक बर्फ के कारण रेस्क्यू टीम को वापस लौटना पड़ा।

शुक्रवार को भी बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा, जिससे लापता अक्षय को ट्रेस करना अब तक नामुमकिन हो सका है। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि मौसम साफ होते ही नौहराधार से रेस्क्यू टीम लापता युवक को ढूंढने के लिए फिर से अभियान शुरू करेगी। इसमें स्थानीय लोग, वन विभाग और राजस्व विभाग के कर्मचारी शामिल होंगे।

उधर, तहसीलदार नौहराधार विनोद कुमार और डीएसपी संगडाह मुकेश डडवाल ने बताया कि विक्रम से पूछताछ की जा रही है, ताकि यह जानकारी मिल सके कि वह और अक्षय कहां अलग हुए थे। विक्रम का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया है।

प्रशासन ने कहा कि खराब मौसम के कारण लापता युवक की तलाश में दिक्कतें आ रही हैं, और यह सभी के लिए जोखिम भरा है। जैसे ही मौसम साफ होगा, अलग-अलग टीमों को गठित कर लापता युवक की तलाश की जाएगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...