पहले सराह में देखी भूमि नहीं चढ़ी सिरे, धर्मशाला कारावास अपनी क्षमता से ज्यादा कैदियों का झेल रहा बोझ
हिमखबर डेस्क
प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा के देहरा में 150 कनाल भूमि में केंद्र सरकार की ओर से अत्याधुनिक जेल का निर्माण किया जाएगा। इससे पहले जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगते क्षेत्र सराह में भूमि देखी गई थी, लेकिन जरूरत के मुताबिक भूमि न मिलने पर योजना सिरे नहीं चढ़ पाई थी। अब देहरा में करीब 150 कनाल भूमि चिन्हित की गई है, जिसे जल्द ही फाइनल किए जाने की प्रक्रिया चल रही है।
मौजूदा समय में धर्मशाला जेल अपनी क्षमता से एक सौ से अधिक कैदियों का बोझ झेल रही है। अब भूमि फाइनल होने पर राज्य सरकार की ओर से प्रोपोजल बनाकर केंद्र को भेजा जाएगा। देश भर सहित हिमाचल प्रदेश में केंद्र सरकार की ओर से अत्याधुनिक जेलें निर्मित किए जाने की योजना बनाई गई हैं। इसमें पुराने ढर्रे में चल रही जेलों के बजाय अब सुधार गृह की तर्ज पर 150 कनाल भूमि में एक जेल निर्मित की जाएगी।
सुप्रीम कोर्ट की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देशों के तहत केंद्र सरकार की ओर से आगामी 15 वर्षों को ध्यान में रखते हुए जेलों का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से सबसे बड़े जिला कांगड़ा की लाला लाजपत राय जिला एवं मुक्त गृह सुधार कांगड़ा स्थित धर्मशाला के लिए देहरा में ज़मीन चिन्हित की गई है।
अब जल्द ही इसे फाइनल कर सेंटर को प्रोपोजल भेजा जाएगा। हालांकि इससे पहले धर्मशाला के साथ लगते सराह में भी जेल के लिए भूमि देखी गई थी, लेकिन वह प्रोपोजल सिरे नहीं चढ़ पाया है। अब देहरा में ज़मीन फाइनल होने के बाद केंद्र सरकार की ओर से नई अत्याधुनिक जेल के निर्माण के लिए करोड़ों का बजट प्रदान किया जाएगा।
इससे हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में भी कैदियों के जीवन में सुधार लाने उन्हें जीवन-यापन सहित जेल में ही रोजगार-स्वरोजगार के साधन उपलब्ध करवाकर समाज की मुख्य धारा में जोडऩे के लिए बड़े स्तर पर प्रयास किया जाएगा। जिससे के आगामी 15 वर्षों तक जेलों में रहने वाले कैदियों व आने वाले बदलावों के तहत उनके जीवन-यापन की व्यवस्था जेल में सही प्रकार से की जा सकें। इसमें अहम है कि पूर्व में चल रही धर्मशाला जेल में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ की बजाय बड़े स्तर की जेल अलग से ही निर्मित की जाएगी।
जमीन फाइनल होते ही शुरू होगा निर्माण
लाला लाजपत राय जिला एवं मुक्त सुधार गृह के अधीक्षक जेल विकास भट्टनागर ने बताया कि केंद्र की ओर से नई जेल निर्मित किए जाने को लेकर प्रदेश सरकार के माध्यम से प्रोपोजल मिला है। इसके लिए देहरा में ज़मीन चिन्हित किए जाने की प्रक्रिया चल रही हैं। ज़मीन फाइनल होने के बाद देहरा में अत्याधुनिक जेल का निर्माण किया जाएगा।