महिला ने फर्जी अधिकारी बन लूटी जनता, सरकारी योजना का प्रलोभन देकर लगाई लाखों की चपत

--Advertisement--

सरकारी योजना का प्रलोभन देकर लगाई लाखों की चपत

ऊना – अमित शर्मा

ऊना जिला में एक महिला ने फर्जी अधिकारी बनकर लोगों से लाखों की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने महिला को ऊना की अदालत में पेश किया है, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश जारी किए हैं।

ऊना में आरोपी महिला अपने आप को औद्योगिक क्षेत्र ऊना में असिस्टेंट ऑफिसर के पद पर अपनी नियुक्ति बताई थी और सेरी कल्चर ऊना का भी अतिरिक्त कार्यभार बताया था। सरकारी अधिकारी होने का हवाला देकर महिला ने लोगों को रेशम कीट से जुडऩे की योजनाएं बताई थी।

इस दौरान महिला ने एक अपना पहचान पत्र भी डायरेक्टोरेट ऑफ इंडस्ट्री शिमला का भी दिखाया था, जिसके चलते स्थानीय लोगों ने इस महिला के साथ सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए अपना शपथ पत्र तैयार करके महिला के साथ एग्रीमेंट भी किया था।

इसके चलते सरकारी योजनाओं में उन्हें सबसिडी मिलनी थी। इस दौरान आरोपी महिला ने गांव-गांव जाकर लोगों से संपर्क किया था, जिसके चलते लोगों ने योजनाओं का लाभ उठाने के लिए लाखों रुपए महिला के पास जमा करवाए थे। इस फ्रॉड में योजना का लाभ उठाने वालों को बाकायदा फोन पर मैसेज भी आता था कि आपका आवेदनपत्र पंजीकृत हो चुका है। महिला ने स्वरोजगार के नाम पर भी लाखों ठगे हैं।

पांवटा से दबोची महिला

एसपी ऊना राकेश सिंह ने बताया कि लोगों से सरकारी योजनाओं का हवाला देकर फर्जी तरीके से लाखों रुपए ठगने की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना सदर ऊना की टीम हैड कांस्टेबल कमलदेव, कांस्टेबल निशा व गृहरक्षक विजय कुमार ने पावंटा साहिब से महिला को गिरफ्तार किया है।

 

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

चलती निजी बस पर पहाड़ी से गिरा मलबा, खाई में गिरने से बाल-बाल बची, दो यात्री घायल

चम्बा - भूषण गुरुंग हिमाचल प्रदेश के चंबा-तीसा मुख्य मार्ग...

तकनीकी विश्वविद्यालय में नियमित आधार पर भरे जाएंगे ये 33 पद, 22 मार्च तक करें आवेदन

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने एक ऐतिहासिक...

अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 के विरोध में शिमला में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन

शिमला - नितिश पठानियां देश भर के साथ शनिवार को...

एचआरटीसी के बेड़े में शामिल होंगी 700 नई डीजल और इलेक्ट्रिक बसें, बैठक में लिया फैसला

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के...