प्रयागराज से लेकर मध्य प्रदेश तक जाम का असर, संगम स्टेशन 14 फरवरी तक के लिए बंद

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

प्रयागराज महाकुंभ में महाजाम लग गया है। गाडिय़ां इतनी हैं कि लोगों का सरकना भी मुश्किल हो गया है। महाजाम के बीच श्रद्धालुओं की भीड़ भी लगातार बढ़ रही है। प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने प्रयागराज संगम स्टेशन को 14 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया है।

बता दे कि लोगों को जिला को बॉर्डर से ही लौटाया जा रहा है। आलम ऐसा है कि महाजाम का असर मध्य प्रदेश के रीवा जिले तक दिख रहा है। भीड़ के बीच कई लोग गाडिय़ोंं में ही फंस गए हैं, जिसके चलते बुजुर्गों और बच्चों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के बोल

उधर, मध्य प्रदेश के सीमावर्ती जिले रीवा में जाम में फंसने के बीच मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रशासन को व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील की है। प्रयागराज महाकुंभ 2025 में सम्मिलित होने जा रहे बड़ी संख्या में प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों के श्रद्धालुओं का चाक घाट (रीवा) से लेकर जबलपुर-कटनी-सिवनी जिले तक यातायात प्रभावित होने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है, वाहनों में ज्यादातर बुजुर्ग, महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हैं।

सीएम ने कहा है कि क्षेत्र अंतर्गत सभी जिला प्रशासन से लेकर नगरीय निकायों के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निर्देशित किया है कि तुरन्त श्रद्धालुओं सहित सभी प्रभावित लोगों के लिए बुनियादी सुविधाओं जैसे भोजन, पानी, ठहरने की समुचित व्यवस्था, शौचालय एवं अन्य नागरिक सुविधाओं का इंतजाम किया जाए।

इसके साथ ही उन्होंने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि वे सुगम आवागमन व्यवस्था बनाने में प्रशासन को सहयोग प्रदान करें, साथ ही इस क्षेत्र अंतर्गत सभी जनप्रतिनिधि भी प्रशासन के साथ व्यवस्था बनाने में सहयोग प्रदान करें।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...