ऊना – अमित शर्मा
जिला मुख्यालय स्थित क्षेत्रीय अस्पताल के गायनी वार्ड के बाहर अचानक आग लगने की घटना सामने आई है। यह हादसा गायनी डिपार्टमेंट के दो कमरों के बीच बने गलियारे में स्थापित बिजली के कंट्रोल पैनल में शॉर्ट सर्किट होने के कारण हुआ। आग लगते ही अस्पताल परिसर में धुआं फैल गया, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर तैनात होमगार्ड जवानों और अस्पताल की स्टाफ नर्सों ने तत्परता दिखाते हुए सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकालना शुरू कर दिया। घटना के समय अस्पताल के दोनों कमरों में तीन दर्जन से अधिक गर्भवती महिलाएं और प्रसूताएं अपने नवजात शिशुओं के साथ मौजूद थीं।
आग लगने के तुरंत बाद मरीजों को हाईटेक इमरजेंसी के पीछे स्थित एक अन्य वार्ड में शिफ्ट किया गया। वहीं, अस्पताल कर्मियों ने अग्निशमन यंत्रों की मदद से आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। साथ ही, बिजली विभाग को सूचना देकर तत्काल शटडाउन किया गया और जले हुए उपकरणों को हटाया गया।
चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. संजय मनकोटिया के बोल
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. संजय मनकोटिया ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी, जिसे समय रहते नियंत्रित कर लिया गया। उन्होंने कहा कि इस घटना में सभी मरीज और उनके तीमारदार पूरी तरह सुरक्षित हैं और तुरंत उपकरणों को बदलने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।