काजा में आइस हॉकी कप का धमाकेदार समापन, स्पीति के बच्चों ने मचाया जलवा, जानें किस टीम को मिली जीत

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के काजा में आयोजित चार दिवसीय आइस हॉकी कप प्रतियोगिता का आज समापन हो गया है। ऐसे में कार्यकारी अतिरिक्त उपायुक्त काजा शिखा ने इस इवेंट की अध्यक्षता की। इस मौके पर अभय डोगरा और रॉयल एनफील्ड के शिंजोय विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

स्पीति के काजा में आइस हॉकी कप प्रतियोगिता पिछले वर्ष से आयोजित की जा रही है। ऐसे में यहां की ग्रामीण बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक सुनहरा मौका मिलता है। यहां प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी आने वाले समय में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, खेलो इंडिया और ओलंपिक में भाग लेकर अपने गांव, जिला व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

लाहौल घाटी में शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने के लिए इसकी शुरुआत की गई थी। भविष्य में भी प्रशासन द्वारा इस तरह के आयोजन किए जाएंगे। इस चार दिवसीय आइस हॉकी कप प्रतियोगिता में लड़कों के वर्ग में शम जोन विजेता जबकि सेन्टर ज़ोन उपविजेता रहा। लड़कियों के वर्ग में सेन्टर ज़ोन विजेता व तोद जोंन उपविजेता रहा। इसी प्रकार बॉयज़ के अंडर 18 आयु वर्ग में तोद जोंन विजेता जबकि सेन्टर ज़ोन उपविजेता रहा।

कार्यकारी अतिरिक्त उपायुक्त शिखा ने इस चार दिवसीय आइस हॉकी कप प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता टीम सहित सभी खिलाड़ियों को पदक और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य कोच स्पीति अमित बेलवाल सहित सभी प्रशिक्षकों को भी स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...