300 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, 3 बेटियों के सिर से उठा पिता का साया

--Advertisement--

मंडी – अजय सूर्या

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है, जिसमें कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार यह हादसा पुलिस थाना गोहर के अंतर्गत ग्राम पंचायत परवाड़ा के शैट में देर रात पेश आया। मृतक कार चालक की पहचान अश्वनी कुमार (45) पुत्र सेवा सिंह निवासी गांव परवाड़ा के रूप में की गई है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात अश्वनी गाड़ी (एचपी 65-5150) में सवार होकर अपने घर लौट रहा था। इस दौरान शैट गांव के समीप स्लाइडिंग प्वाइंट से जब वह कार को थोड़ा बाहर से निकाल रहा था तो कार अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर खाई में लुढ़क गई।

हादसा इतना भयंकर था कि खाई में गिरते ही कार के परखच्चे उड़ गए। अचानक रात के वक्त नाले में हुए धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए तथा राहत कार्य में जुट गए। बताया जा रहा है कि हादसा चालक के घर से कुछ दूरी पर हुआ है।

वहीं सूचना मिलते ही गोहर पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों की मदद से चालक के शव को खाई से निकाल कर कब्जे में लिया। अश्वनी कुमार अपने पीछे पत्नी सहित 3 बेटियों को छोड़ गए हैं।

एसपी मंडी साक्षी वर्मा के बोल

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना में मारे गए व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिसके उपरांत शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...