ऊना – अमित शर्मा
विधानसभा हरोली के तहत गांव में अवैध रूप से चलाए जा रहे नशामुक्ति केंद्र पर पुलिस द्वारा रेड की गई, जिसमें 14 लोग रैस्क्यू किए गए।
जानकारी के अनुसार जिला पुलिस प्रमुख राकेश सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर एएसपी सुरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में टीम को क्षेत्र में चलाए जा रहे नशामुक्ति केंद्र पर भेजा जहां मौके पर केंद्र का संचालन कर रहा प्रबंधक पुलिस टीम को नहीं मिला।
जानकारी के अनुसार यह नशामुक्ति केंद्र पहले भी सुर्खियों में रह चुका है। यहां से पहले भी कई लोग रैस्क्यू किए जा चुके हैं। इस नशामुक्ति केंद्र को चलाने के लिए कोई परमिशन या परमिट है या नहीं इसकी पुलिस टीम जांच कर रिकाॅर्ड खंगाल रही है।
एसपी ऊना राकेश सिंह के बोल
एसपी ऊना राकेश सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर क्षेत्र के तहत चल रहे नशामुक्ति केंद्र पर पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई है। जहां से 14 लोग रैस्क्यू किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि फिलहाल उस केंद्र के संचालन के संबंध में उनके विभाग के पास कोई परमिशन वाला रिकाॅर्ड नहीं है।
एएसपी सुरेंद्र शर्मा टीम का नेतृत्व कर रहे हैं और मौके पर केंद्र से संबंधित दस्तावेजों का रिकाॅर्ड देख रहे हैं और आगामी कार्रवाई की जा रही है।