केवल सिंह पठानियां ने करेरी स्कूल के वार्षिक समारोह में मेधावी बच्चों को किया सम्मानित

--Advertisement--

शाहपुर – नितिश पठानियां

उप मुख्य सचेतक व विधायक शाहपुर केवल सिंह पठानिया ने आज वीरवार को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करेरी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तथा स्कूल के मेधावी बच्चों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए शिक्षा क्षेत्र में बदलाव कर रही है। उन्होंने शिक्षकों को कमजोर बच्चों के लिए अतिरिक्त समय देने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों के प्रति जितना दायित्व अध्यापकों का है उतना ही अभिभावकों का भी है, इसलिए सभी अभिभावकों को अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए और शिक्षकों के साथ नियमित संवाद स्थापित करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सरकारों ने प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र में अभूतपूर्व काम किया है। उन्होंने शिक्षकों को स्कूल में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए भरपूर प्रयास करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि अब सभी सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से इंग्लिश मीडियम भी पढाया जा रहा है ताकि बच्चे भविष्य की चुनौतियों के लिए बेहतर ढंग से तैयार हो सकें।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक मॉडल डे बोर्डिंग स्कूल स्थापित किए जाएंगे।

इससे पहले स्कूल के प्रिंसिपल पवन कुमार शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए स्कूल की वार्षिक गतिविधियों की जानकारी भी दी। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। मुख्यातिथि ने मेधावी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर पंचायत प्रधान सुषमा देवी, उपप्रधान करतार चंद, कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग अंकज सूद, मीडिया प्रभारी विनय ठाकुर, दुर्गा सिंह, कुलभूषण सिंह चौहान, अनिल जरयाल, अजय कुमार शर्मा, शमशेर भारती, नरेंद्र कुमार, संजीव कुमार, सुदेश, टेक चंद, भीष्म कुमार सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

एचआरटीसी के बाद निजी बसों में भी होगा इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन इस्तेमाल, निर्देश जारी

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी के बाद...

महाविद्यालय शाहपुर में मनाई गीता जयंती

शाहपुर - नितिश पठानियां गीता जयंती महोत्सव राजकीय महाविद्यालय शाहपुर...

द हंस फाउंडेशन द्वारा पीएचसी लंज में निःशुल्क ईएनटी एवं स्त्री रोग शिविर

लंज - निजी संवाददाता द हंस फाउंडेशन की मोबाइल...

गीता जयंती के पावन अवसर पर वितरित किया हलवा चने का प्रसाद

डलहौजी/चम्बा - भूषण गुरुंग प्रदेश योजना आयोग के पूर्व सदस्य...