शिकायत करने के बाबजूद भी कार्यवाही न होने पर एसपी काँगड़ा से लगाई गुहार।
शाहपुर – नितिश पठानियां
अंजान फोन कॉल पर धमकियां व ब्लैक मेल करने पर पुलिस थाना शाहपुर में शिकायत दी है। भरमाड निवासी विनोद कुमार ने बताया कि मैं पिछले डेढ़ महीने से अपने जीजा सतीश कुमार गांव उपरली ठेहड़ में रहता हूँ व टाइल मार्बल का काम करता हूँ।
बीते 5 नवंबर को मुझे 70181-61980 से अज्ञात फोन कॉल आई। जिसमें मुझे जान से मारने की धमकियां दी गई। जब मैंने फोन बंद कर दिया तो रात करीबन 11 बजे मेरे जीजा को उसी नंबर से कॉल आई। जिसकी रिकार्डिंग भी है। उंन्होने कहा कि इससे पहले भी मुझे कई धमकियां मिल चुकी हैं। मुझसे बार बार 4 लाख रुपये की डिमांड की जा रही है।
उंन्होने कहा कि मुझे जान का खतरा बना हुआ है। उंन्होने कहा कि 8 नवंबर को पुलिस थाना शाहपुर में शिकायत की थी लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। उंन्होने एसपी काँगड़ा शालिनी अग्निहोत्री से गुहार लगाई है नम्बर का पता लगाकर उचित कार्यवाही की जाए।
उंन्होने कहा कि मैं बार बार धमकी भरे कॉल आने से मानसिक रूप से परेशान हो गया हूँ। जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए ताकि मेरे साथ कोई अनहोनी न हो।

