नेटवर्क रहेगा साथ, अब अपनों से करिये लंबी बात
चम्बा – भूषण गुरुंग
जिले में अब अपनों से बात करते समय कॉल नहीं कटेगी और न ही इंटरनेट की समस्या से बीएसएनएल के उपभोक्ताओं को दो-चार होना पड़ेगा। भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड प्रबंधन (बीएसएनएल) की ओर से चंबा जिला में 19 बीएसएनएल टावर स्थापित किए गए हैं।
बीएसएनएल के ये टावर विधानसभा क्षेत्र चंबा, डलहौजी, चुराह, भटियात और भरमौर-पांगी में स्थापित किए गए हैं। इतना ही नहीं, 2जी और 3जी सेवा प्रदाता टावरों को भी अब 4जी टावर में परिवर्तित कर दिया गया है। जिससे बीएसएनएल के उपभोक्ताओं को अब बेहतरीन सेवाओं का लाभ मिलेगा।
भारत संचार निगम लिमिटेड ने 4जी सेचुरेशन प्रोजेक्ट के माध्यम से 4जी सेवाएं शुरू की है। इन सेवाओं के चलते भंगोली, उरेई, उटीप, लग्गा, रोसनधार, कोहलड़ी, पुखरी, कतलर, कन्याकारका फाटी, भुज्जा, मंझदार, बन्नी, सखीधार और सिकड़िया घाट जंगल आदि के ग्रामीणों को फायदा होगा।
इससे पूर्व इन क्षेत्रों में दूरसंचार सेवाओं में अकसर दिक्कतें पेश आने से लोग अपने संगे-संबंधियों से वार्तालाप तक नहीं कर पाते थे। इसकी शिकायतें कई बार निगम प्रबंधन के साथ उपभोक्ता करते आए हैं। इन्हीं शिकायतों से निजात दिलवाने के लिए अब निगम प्रबंधन की ओर से टावर स्थापित किए हैं। भविष्य में बीएसएनएल प्रबंधन जिले में 110 टावर स्थापित करेगा।
बलवीर सिंह, डीईटी, दूरसंचार विभाग के बोल
4जी सेचुरेशन प्रोजेक्ट के जरिये जिले में 110 टावर स्थापित करने का लक्ष्य है। इसके तहत अब तक 19 टावर स्थापित करवा दिए गए हैं। उपभोक्ताओं को बेहतरीन कॉल सर्विस और डाटा उपलब्ध प्रदान करना उनका लक्ष्य है।