चम्बा के तेलका मे बेसुध हालत में मिले अच्छरू राम ने टांडा में तोड़ा दम।
चम्बा – भूषण गुरूंग
तेलका मे खेत से करीब एक किलोमीटर दूर बेसुध मिले अच्छरू राम ने टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वह अपने पोते के साथ घास का ढेर (कुंदु) लगाने के लिए गए थे।
उन्होंने पोते को घर भेज दिया था। इसके बाद गायब हो गए थे। बाद में खेत से करीब एक किलोमीटर दूर 25 अक्तूबर को बेसुध हालात में मिले थे। उन्हें बेसुध हालात में मेडिकल कॉलेज चंबा लाया गया था।
यहां प्राथमिक उपचार देने के बाद सिर में रक्त का थक्का जमने की वजह से टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। यहां आठ दिन बाद बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
भतीजे काकू राम ने बताया कि सालवां निवासी अच्छरू राम 22 अक्तूबर शाम को 7:00 बजे कुंदु लगाने पोते के साथ खेत में गए थे। आधा कुंदु लगाने के बाद पोते को घर भेज दिया था।
परिजन 8:00 बजे तक उनका इंतजार करते रहे, लेकिन वह घर नहीं पहुंचे। परिवार के सदस्यों ने बुजुर्ग की तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद पुलिस चौकी तेलका में शिकायत दर्ज करवाई गई।
ग्रामीणों, पुलिस और वन विभाग की टीम ने आसपास के जंगल में छानबीन की, लेकिन उनका सुराग नहीं लगा। 25 अक्तूबर को वह खेत से एक किलोमीटर दूर पर बेसुध हालात में मिले थे।