पंजाब से आए पर्यटकों को उलझना पड़ा भारी, हाईवे पर हो गई धुनाई
मंडी – अजय सूर्या
पंजाब से हिमाचल घुमने आए पर्यटकों को ओवरटेक को लेकर स्थानीय लोगों के साथ उलझना भारी पड़ गया। मंडी शहर के साथ लगते सौली खड्ड में आज दोपहर करीब डेढ़ बजे पंजाब से आई एक गाड़ी (पीबी 01 डी 5579) ओवरटेक को लेकर स्थानीय लोगों के साथ उलझ गए। इसके बाद मौके पर बवाल मच गया। आस पास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और मामले ने तूल पकड़ लिया।
ऐसा बताया जा रहा है कि पंजाब से आए इन लोगों के पास रिवाल्वर भी थी और उसे दिखाकर डराने का प्रयास भी कर रहे थे, हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन स्थानीय लोग भड़क उठे और पंजाब से आए लोगों की धुनाई शुरू कर दी।
मौके पर मौजूद एक शख्स ने इसका वीडियो बना दिया। वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि इन लोगों की किस तरह से पिटाई हो रही है। जैसे-तैसे यह लोग अपनी कार में सवार होकर यहां से भाग निकलने में कामयाब हो पाए।
वहीं, मौके पर तैनात महिला पुलिस कर्मी ने इसकी सूचना सदर पुलिस थाना को दी। पुलिस ने मौके पर आकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
एसपी मंडी साक्षी वर्मा के बोल
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस के पास किसी तरह की कोई शिकायत नहीं आई है लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी की इन्फॉर्मेशन पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जो गाड़ी वीडियो में दिखाई दे रही।

