पंचायत प्रधान और वार्ड पंच ने मलकीयत भूमि पर जबरन बनाया रास्ता और काटे फलदार पेड़ 

--Advertisement--

पंचायत प्रधान और वार्ड पंच ने मलकीयत भूमि पर जबरन बनाया रास्ता और काटे फलदार पेड़।

ज्वाली – शिवू ठाकुर 

विकास खंड फतेहपुर की ग्राम पंचायत भरमाड़ के वार्ड नं दस में एक रास्ते के निर्माण के लिए पंचायत प्रधान और वार्ड पंच द्वारा मलकीयती भूमि पर जबरन रास्ता बनाना और हरे भरे फलदार पौधे काटने का मामला प्रकाश में आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जमीन की मालिक मीना कुमारी पुत्री हरबंस लाल ने बताया कि हमारी पैतृक भूमि भरमाड़ में है और हम भरमाड़ से लगभग तीन किलोमीटर दूर कंदोर में रहते हैं।

भरमाड़ के पंचायत प्रधान सुशील कुमार व वार्ड सदस्य आशा कुमारी ने एक रास्ते का निर्माण कार्य करवाया था। जिस रास्ते का काम चल रहा था, उसी जगह हमारी मलकीती भूमि है।

हमें पंचायत प्रधान और वार्ड सदस्य ने जब रास्ते का निर्माण शुरू किया था तव से लेकर काम खत्म होने तक एक वार भी नहीं पूछा कि आपकी मलकीयती भूमि आती है कि हम यहां पर रास्ते का निर्माण कर दे लेकिन ना पूछने की बजाये उन्होंने लगभग दस मीटर लंबा और तीन फुट चौड़ा रास्ता हमारी निजी भूमि पर बना दिया।

साथ ही उन्होंने भुमि से लगते वर्षों पुराने दो नाशपाती के पेड़ जो की फलों से लदे हुए थे, एक पेड़ अमरूद का और एक पेड़ आम का भी काट दिया गया‌। जव कि आम के काटने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा हुआ है।

हमें इस बारे किसी ने सूचित कि था कि आपकी मलकीयती भूमि पेड़ों को काट कर रास्ता बना दिया है। मीना देवी ने बताया कि हम उस दिन घर नहीं थे, जव हम दूसरे दिन भरमाड़ आए तो देखा, हमारे पेड़ काटकर जबरन रास्ता बना दिया और कुछ पेड़ों के ठूंढ भी उखाड़ लिए है और पेड़ का ठूंढ अभी भी मौजूद है।

जब इस बारे हमने प्रधान और पंच को फोन किया तो उन्होंने फ़ोन नहीं उठाया‌। मीना कुमारी ने बताया कि हमने उसी समय जो पुराना रास्ते की सीमा थी हमने उसी जगह बांस के डंडे लगा दिये और इसका विरोध किया तो प्रधान ने उल्टा धमकाना शुरू कर दिया मै पुलिस बुलाकर तुम्हें अंदर करवा दूंगा।

प्रधान ने बिना एनओसी लिये ही रास्ते का निर्माण कर दिया। जब हमने इस बारे पुलिस थाना ज्वाली में शिकायत दर्ज़ करवानी चाही तो उन्होंने मना कर दिया कि आप इसकी शिकायत एस डी एम ज्वाली को करें।

मेरा परिवार भरमाड़ आने से भी डर रहा है। पेड़ काटने व जबरन रास्ता बनाने कि शिकायत एसडीएम ज्वाली को 20 जुलाई को लिखित तौर पर की थी लेकिन अभी तक कोई भी कारवाई नहीं हुई।

पंचायत सदस्य आशा रानी के बोल 

जब इस बारे पंचायत सदस्य आशा रानी से जानना चाहा तो उसने बताया कि पेड़ काटने के बारे मुझे कोई भी जानकारी नहीं है। पेड़ पंचायत प्रधान ने कटवायें है और रास्ते की एनओसी के बारे में मुझे कोई भी जानकारी है। ज्यादा जानकारी के लिए आप प्रधान से बात कर सकते हैं। मुझे ज्यादा कुछ भी पता नहीं है।

पंचायत प्रधान सुशील कुमार के बोल

जब इस बारे पंचायत प्रधान सुशील कुमार से जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि मुझे पांच लोगों राम दयाल, राम कृष्ण, राज कुमार, अनिल कुमार व कौशल्या देवी ने घोषणा पत्र दिया है कि मलकीयती भूमि है और पेड़ हमने नहीं जिन लोगों ने घोषणा पत्र दिया है उन्हीं लोगों द्बारा काटे गये है। पेड़ों को काटने के बारे में पंचायत की कोई भी भूमिका नहीं है।

एसडीएम ज्वाली के बोल

जब इस बारे में ज्वाली एसडीएम विचित्र सिंह से बात हुई तो उन्होंने कहा कि मुझे मीडिया के माध्यम से पता चला है जो भी उचित कार्रवाई होगी अमल में लाई जाएगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानियां ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाक़ात

हिमख़बर डेस्क  उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने गुरुवार को...

हारचक्कियां में खुला टैक्सी यूनियन का ब्रांच ऑफिस

लपियाना में देवभूमि मां बगलामुखी टैक्सी मैक्सी यूनियन की...

“हिमाचल को 1500 करोड़ देने के लिए PM मोदी का आभार, लेकिन नुकसान 10 हजार करोड़ से ज्यादा का हुआ”

शिमला - नितिश पठानियां पीएम नरेंद्र मोदी ने आपदा से...