पठानकोट – भूपेंद्र सिंह राजू
पंजाब के पठानकोट में बीते कुछ दिनों से संदिग्ध आतंकियों के देखे जाने की सूचना के बाद पूरे जिले में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं शनिवार सुबह साढ़े चार बजे ढाकी रोड, बालाजी नगर, पठानकोट में पठानकोट को बम से उड़ाने की धमकी भरे पोस्टर मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने इस घटना के बाद सतर्कता दिखाते हुए इन धमकी भरे पोस्टरों को लिखने और वहां फेंकने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दअरसल जिस व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी थी वही इस पूरे खेल का मास्टरमाइंड निकला। पठानकोट के बालाजी नगर ढाकी रोड निवासी नितिन महाजन ने ही यह धमकी भरे पोस्टर लिखे थे और वहां अपने घर के सामने सड़क पर फेंके थे। इसके बाद उसने कहानी रची थी कि चार अज्ञात लोगों ने यह पोस्टर फेंके हैं और वहां खड़ी एक हिमाचल नंबर की इनोवा कार के शीशे भी तोड़े हैं। आरोपी नितिन महाजन का मकसद जानकर पुलिस भी हैरान है।
क्या लिखा था पोस्टर में
ढाकी रोड पर मिले पोस्टरों में पुलिस चौकियां और सभी सरकारी कार्यालय उड़ाने की धमकी दी गई थी। दो पोस्टरों पर पठानकोट के सभी सरकारी कार्यालय और पुलिस चौकियों को उड़ाने की धमकी लिखी हुई थी। जबकि तीसरे पोस्टर में लिखा है था उनका 100 आतंकियों का ग्रुप भारत आ चुका है, जिनमें 30 आतंकी पठानकोट में हैं। पोस्टरों के नीचे पाकिस्तान जिंदाबाद भी लिखा था। पुलिस ने इन पोस्टरों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की और शिकायत देने वाले नितिन गुप्ता पर ही शक की सुई घूम गई।
लोग घरों से बाहर निकलने से भी डरे
इससे एक दिन पहले हलका सुजानपुर के अधीन आते गांव गंदला लाहड़ी की तरफ किसान ने चार हथियारबंद संदिग्धों को देखा था। पठानकोट में बार-बार संदिग्ध दिखने से लोगों में दहशत का माहौल बन चुका है। ऐसे में लोग रात के समय अपने घरों से निकलने से डरने लगे हैं। शनिवार सुबह दिखने वाले संदिग्धों की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और संदिग्धों द्वारा फेंके पोस्टरों को कब्जे में लिया।
इसलिए रची थी साजिश
पुलिस जांच में सामने आया कि इस पूरी साजिश को रचने वाला शिकायतकर्ता नितिन गुप्ता ही है। नितिन महाजन की ढाकी रोड पर दुकान है। उसकी दुकान के सामने लगभग दो महीने से रमेश नाम के व्यक्ति की गाड़ी खड़ी थी। इस गाड़ी को वहां से हटवाने के लिए नितिन महाजन ने ये साजिश रची। नितिन महाजन ने ही शनिवार सुबह चार बजे गाड़ी के शीशे तोड़े और धमकी भरे पोस्टर लिखकर वहां फेंक दिए। वह चाहता था कि पुलिस जांच के दौरान इस गाड़ी को भी वहां से हटा देगी। इसलिए उसने ही यह पोस्टर लिखकर वहां फेंक दिए थे।
ऐसे पकड़ा गया आरोपी
पुलिस को जानकारी देने वाला नितिन महाजन की लिखाई शिकायत और पर्चे पर लिखे धमकी वाले मैसेज को जांचा तो देखा कि लिखावट एक जैसी है। इस वजह से पुलिस जांच में सामने आया कि नीतिन ने ही यह पूरी योजना बनाई है और खुद ही गाड़ी की शीशे भी तोड़े। पुलिस जांच में जब नितिन से पूछताछ की गई तो उसमें पता चला कि उसने खुद ही धमकी भरी पर्चियां लिखकर फेंकी हुई थी। उसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
6 धमकी भरे पर्चों में यह लिखा
- दुकानों को लूट कर ले जाएंगे बचा लो अपने पठानकोट को, अल्ला।
- हम 100 आदमी भारत आ गए हैं और पठानकोट में 30 आदमी आ गए हैं, पाकिस्तान जिंदाबाद।
- कल हम मामून कैंट में जितने स्कूल हैं सभी जगह अपने आदमी भेजेंगे, रोक सके तो रोक लो। हम 30 आदमी फैल गए हैं।
- पठानकोट के कुछ आफिसर भी हमारे साथ मिले हैं, जिन्हें हमने बैंक के लिए चुना है।
- सब स्कूल, बैंक, कालेज उड़ा देंगे पांच दिन में, पाकिस्तान जिंदाबाद। कोई बैंक, स्कूल नहीं बच पाएगा।