धौलाकुआं में दांतो के क्लीनिक की आड़ में होता था नशीली दवाओं का कारोबार, हरियाणा का व्यक्ति गिरफ्तार
सिरमौर – नरेश कुमार राधे
उपमंडल पांवटा साहिब के धौलाकुआं में हरियाणा के एक व्यक्ति के दांतों के क्लीनिक में नशे का कारोबार करने का पुलिस ने भंडाफोड किया है। पुलिस टीम ने छापेमारी कर एक व्यक्ति को नशीले पदर्थाें व नकदी के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी अनुसार पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि धौलाकुआं में मोहम्मद राकिब पुत्र नानू दीन निवासी चुहडपुर कलां डा. मलिकपुर खादर तहसील छछरौली जिला यमुनानगर हरियाणा दांतों का क्लीनिक चलाता है तथा काफी समय से यहां नशे का कारोबार करता है।
पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर क्लीनिक में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान क्लीनिक से 104 नशीले कैप्सूल, 50 नशीली टैबलेट सहित 15,400 रुपए नकदी बरामद की है।
एएसपी अदिति सिंह के बोल
एएसपी अदिति सिंह ने बताया कि धौलाकुआं में एक व्यक्ति के क्लीनिक पर छापेमारी कर नशीले कैप्सूल व नकदी बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।