ज्वाली के सरकारी स्कूल में जमा एक की छात्रा से छेड़छाड़, चाइल्ड हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज

--Advertisement--

ज्वाली के सरकारी स्कूल में जमा एक की छात्रा से छेड़छाड़, चाइल्ड हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज

ज्वाली – अनिल छांगू 

विधानसभा क्षेत्र ज्वाली के एक सरकारी स्कूल के टीचर पर छात्राओं से छेड़छाड़ करने का मामला उजागर हुआ है। प्राप्त जानकारी अनुसार एक टीचर पढ़ाई के समय छात्राओं से अश्लील हरकतें करता था तथा टीचर छात्राओं से छेड़छाड़ करने के बाद उनको डराया भी करता था तथा छात्राओं को घर में न बताने की धमकी देता था।

यह भी कहता था कि अगर आपने घर में बताया तो आपको पेपरों में पास नहीं होने दूंगा। जमा एक की छात्राओं ने पहले स्कूल अध्यापिकाओं से मौखिक शिकायत की लेकिन इसके बाद भी उक्त टीचर अपनी ऐसी हरकतों से बाज नहीं आया।

अध्यापिकाओं ने भी कोई संज्ञान नहीं लिया। हालांकि स्कूलों में सेक्सुअल हरासमेंट कमेटी गठित होती है जिसमें महिला टीचरों को शामिल किया गया होता है लेकिन ऐसे में अगर कोई कार्रवाई नहीं करनी हो तो कमेटी गठन का क्या फायदा है।

कोई बात न बनते देख छात्राओं ने आखिरकार अपने घर में इसके बारे में बताया। छात्रा के पिता ने इसकी शिकायत 1098 चाइल्ड हैल्पलाइन में की तथा इस पर कार्रवाई की मांग रखी।

चाइल्ड हेल्पलाइन की तरफ से पुलिस को शिकायत भेजी गई। पुलिस ने स्कूल में पहुंचकर उक्त टीचर को थाना में बुलाया। पुलिस ने टीचर को थाना में बुलाकर पूछताछ की है। हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी नहीं बता रही है लेकिन यह मामला ज्वाली में आग की तरह फैला हुआ है जोकि काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।

शिकायतकर्ता ने कहा कि अगर कोई कार्रवाई न हुई तो मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, जिलाधीश कांगड़ा हेमराज बैरवा, एसपी नूरपुर अशोक रतन से भी इसकी शिकायत की जाएगी।

बुद्धिजीवियों ने मांग की है कि इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए तथा दोषी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

डीएसपी वीरी सिंह के बोल

इस बारे में डीएसपी ज्वाली वीरी सिंह ने कहा कि पुलिस ने टीचर को थाना में बुलाकर पूछताछ की है। उन्होंने कहा कि जांच जारी है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...