भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिनेश निखिल के नेतृत्व में बांटे लड्डू–
ज्वाली – अनिल छांगू
नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से जवाली भाजपा में खुशी की लहर है। जवाली भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर पटाखे फोड़े तथा लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया।
भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री दिनेश निखिल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में देश का एक समान व सर्वांगीण विकास करवाया है तथा आगे भी विकास ही करवाएंगे। उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि की किश्त जारी करके इसका प्रमाण भी दे दिया है।
दिनेश निखिल ने जेपी नड्डा को केंद्र में मंत्री बनने पर बधाई दी है तथा कहा कि इससे हिमाचल का कद बढ़ा है। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर भी लगातार पांचवीं बार जीतकर केंद्र में पहुंचे हैं तथा उम्मीद है कि उनको भी केंद्र में बड़ा ओहदा मिलेगा।

