डोल भटहेड़ – अमित शर्मा
पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवं वर्तमान उपप्रधान पंचायत डोल भटहेड़ साधू राम राणा ने हाल ही में छः में से चार बागी विधायकों को भाजपा के निशान पर मिली हार पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि बागियों की भाजपा के निशान पर हुई हार को देखते हुए अब तीनों निर्दलीय बागी विधायक भी भाजपा के निशान पर अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नहीं बल्कि चिंता में पड़ गए हैं कि आगामी चुनाव किस चुनाव चिन्ह पर लड़ा जाए ताकि जीत पक्की हो सके।
क्योंकि कांग्रेस पार्टी से छः बागी विधायकों ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया था बल्कि कुछ तकनीकी हेर-फेर के चलते इन छः विधायकों की विधायकी को ही समाप्त किया गया था।
लेकिन फिर भी इन छः में से चार बागी विधायकों को जनता ने बगावत की सज़ा चुनावों में हार का स्वाद चखा कर दी है तो क्या अपनी इच्छा से अपनी विधायकी को लात मारते हुए समय से पूर्व जनता पर दुसरा चुनाव थोपने वालों इन तीनों निर्दलीय विधायकों को क्या जनता फिर जीत का ताज पहनाएगी या फिर चार बागियों की तरह इन तीनों निर्दलीय विधायकों को भी सदा केलिए घर पर आराम करने केलिए बैठा देगी।