सडक़ किनारे खड़े कंटेनर से टकराई दो बाइकें, एक युवक की मौत, 2 PGI रैफर

--Advertisement--

हिमाचल में सडक़ किनारे खड़े कंटेनर से टकराई दो बाइकें, एक युवक की मौत, 2 PGI रैफर

ऊना – अमित शर्मा

अम्ब-ऊना हाईवे पर चुरुरु रेलव ब्रिज के समीप हुए एक सड़क हादसे में एक बाइक चालक की मौत हो गई जबकि 2 अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं।

मृतक की पहचान मनोहर चौहान (28) पुत्र बलदेव सिंह निवासी बडूही के रूप में की गई है जबकि घायलों में मनु कुमार (35) पुत्र जगदीश बिंद निवासी बिहार व नीरज कुमार (33) पुत्र रामजी बिन्द निवासी बिहार शामिल हैं जोकि दयाड़ा में रहते हैं और मार्बल आदि का कार्य करते हैं।

घायलों को पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार बुधवार रात्रि करीब 9 बजे चुरुरु में रेलवे ब्रिज के समीप एक कैंटर (ट्रक) ने एक बाइक को चपेट में ले लिया और इसी बीच एक अन्य बाइक कैंटर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

सड़क हादसे में बाइक चालक मनोहर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हुए मनु और नीरज को 108 एम्बुलेंस से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक देखते हुए दोनों को पीजीआई रैफर कर दिया गया।

थाना प्रभारी अम्ब गौरव भारद्वाज के अनुसार पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद सड़क हादसे में शामिल वाहनों को कब्जे में ले लिया है और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related