अब कुठारा समेत आधा दर्जन गांव के खेतों को नहीं रहना पड़ेगा वर्षा सहारे, धुलारा-सिहुंता स्कीम रिस्टोर होने से क्षेत्र के 5 गांव में सुदृढ़ हुई सिंचाई व्यवस्था, स्किम के बहाल होने के बाद बोले ग्रामीण, थैंक्यू स्पीकर साहब
चम्बा – भूषण गुरुंग
चम्बा की तहसील सिहुंता में पांच वर्ष बाद कुठारा समेत आधा दर्जन गांव के खेतों को बारिश के पानी के सहारे नहीं रहना होगा। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया के समक्ष मामला लेन के बाद धुलारा-सिहुंता स्कीम रिस्टोर कर दी है। इससे यहां की सैंकड़ों बीघा जमीन लुनेड खड्ड से सिंचित होगी।
बता दे कि उक्त कुहल बरसात के चलते टूट गई थी। जिससे क्षेत्र के किसानों को बारिश के पानी पर निर्भर रहना पड़ता था। इसके चलते किसानों की आर्थिकी प्रभावित हो रही थी। यहां तक कि कुछेक क्षेत्रो में ग्रामीण खेतीबाड़ी को छोड़ने पर मजबूर हुए थे।
अब फिर से उक्त कुहल को बहाल किए जाने पर यहां के राजेश्वर, विकास राणा, सुरेंद्र सिंह, रोबिन राणा, पूर्ण सिंह, नसीब राणा, समेत ग्रामीणों ने भटियात के विधायक और विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया का आभार प्रकट किया है।