ऊना, 2 फरवरी – अमित शर्मा
जिला ऊना के नए जिलाधीश के रूप में युवा आईएएस अधिकारी जतिन लाल ने कार्यभार संभाल लिया है।
शुक्रवार सुबह नए डीसी के रूप में चार्ज लेने के तुरंत बाद जतिन लाल माता चिंतपूर्णी के दरबार माथा टेकने पहुंचे।
जहां उन्होंने विधिवत माता की पूजा अर्चना की और मंदिर परिसर का निरीक्षण करने के साथ-साथ श्रद्धालुओं को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया।
इस मौके पर उन्होंने पुजारी वर्ग के साथ मंदिर न्यास के अधिकारियों और कर्मचारियों से भी बातचीत की। जिला के नए डीसी आईएएस अधिकारी जतिन लाल ने शुक्रवार सुबह मिनी सचिवालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया।
इसके तुरंत बाद नए उपायुक्त ने माता चिंतपूर्णी के दरबार में हाजिरी लगाई। जहां पर पुजारी वर्ग ने आईएएस अधिकारी जतिन लाल से विधिवत मंत्रोच्चार के बीच माता चिंतपूर्णी की पूजा अर्चना करवाई।
इस मौके पर उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि माता श्री चिंतपूर्णी ने उन्हें अपने चरणों में सेवा करने का शुभ अवसर दिया है।
इसके अतिरिक्त जिला वासियों की सेवा करना उनके परम कर्तव्य रहेगा। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं को इंगित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में नशा एक बड़ी समस्या के रूप में जिला वासियों के सामने खड़ा है।
जिसकी जद में आने से अनेकों परिवार और युवा अंधकार में जा रहे हैं। इस युवा शक्ति को कैसे वापस मुख्य धारा में मिलाना है उस पर भी काम किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिलाधीश होने के नाते वह जिला के सभी अधिकारियों को साथ लेकर हर अंतिम पात्र व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए काम करेंगे।

