1971 की ‘हेमा मालिनी’ ने HRTC को स्वर्ण जयंती बरस में दी अनमोल स्मृति

--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां

हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम ‘स्वर्ण जयंती’ बरस में दाखिल हो गया है। 50 साल के इतिहास में निगम ने शानदार बुलंदियों को हासिल किया। उत्तर भारत में एक अलग पहचान बनाई। भारतीय सिनेमा की बदौलत निगम को एक अनमोल स्मृति हासिल हुई है।

अतीत में हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम को मंडी-कुल्लू रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन से जाना जाता था। 2 अक्तूबर 1974 को हिमाचल राजकीय निगम का विलय मंडी-कुल्लू रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन में हो गया। यहीं से एचआरटीसी वजूद में आई।

लाजमी तौर पर आपके जेहन में सवाल कौंध गया होगा, आखिर क्या अनमोल स्मृति हासिल हुई है। दरअसल, हाल ही में ट्रांसपोर्ट मंत्री व डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने एक वीडियो क्लिप को सोशल मीडिया में शेयर किया। 1971 में रिलीज हुई फिल्म ‘पराया धन’ में 70 के जमाने की सुपरस्टार हेमा मालिनी का मंडी-कुल्लू रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की बस में सफर करने का फिल्मांकन हुआ।

70 के दशक की रंगीन फिल्म का दृश्य हर किसी को आकर्षित कर रहा है। ये तो इत्तफाक था, बस का फिल्मांकन बेहतर तरीके से हुआ, साथ ही सफर करने वाली भी मशहूर अदाकारा हेमा मालिनी थी। 54 साल पहले की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो ही उपलब्ध होना कठिन है, वहीं भारतीय सिनेमा ने तो एक शानदार रंगीन वीडियो क्लिप ही दे दी है।

इस बात से कोई इत्तफाक नहीं रख सकता, हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम न केवल पहाड़ी प्रदेश बल्कि अन्य राज्यों के लाखों यात्रियों की धड़कन है। देखते-देखते ये क्लिप वायरल हो गई।

दिलचस्प ये है कि 1974 से पहले निगम की बस कैसी हुआ करती थी, इस क्लिप में सब कुछ साफ तौर पर नजर आ रहा है। वैसे तो निगम की बस में ‘गदर’ जैसी सुपरहिट मूवी का भी फिल्मांकन हुआ, लेकिन 1970-71 के वीडियो क्लिप मिलना अहम हैं।

1974 में निगम के मात्र 379 रूट थे। दिसंबर 2018 तक ये संख्या बढ़कर 2850 हो गई। बसों की संख्या 733 से बढ़कर 3130 हुई। ऐसा भी बताया जा रहा है कि स्थापना की स्वर्ण जयंती के मौके पर एचआरटीसी द्वारा स्मृतियों को सहेजने की कोशिश की जा रही है, ताकि इसे म्यूजियम में डिस्प्ले किया जा सके।

मौजूदा में HRTC के बेड़े में 3358 बसे है। निगम के 31 डिपू इस समय करीब 2573 रूट संचालित कर रहे है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...