हिमाचल प्रदेश विधान सभा की लोक लेखा समिति केरल विधान सभा पहॅुंची, केरल विधान सभा की लोक लेखा समिति के साथ अहम मुद्दों रुप हुई बैठक।
शिमला – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश विधान सभा की लोक लेखा समिति जो आजकल चार राज्यों तेलंगाना, तमिलनाडू, कर्नाटका और केरल के अध्ययन प्रवास पर है गत सायं केरल पहॅुंची ।
समिति आज अपराह्न 1 बजे केरल विधान सभा पहॅुंची तथा केरल विधान सभा की लोक लेखा समिति के साथ बैठक की।
हिमाचल प्रदेश विधान सभा की लोक लेखा समिति में माननीय सदस्य केवल सिंह पठानियां, डाँ हंस राज, डॉ जनक राज तथा श्री मलेन्द्र राजन शामिल हैं जबकि समिति के साथ समिति अधिकारी नैना कोटवी भी दौरे पर हैं।
समिति के माननीय सदस्य केवल सिंह पठानियां ने कहा कि बैठक के दौरान केरल विधान सभा समिति के साथ दोनों राज्य की विधान सभाओं की कार्यप्रणाली, आन्तरिक व्यवस्था, माननीय सदस्यों को दी जाने वाली सुविधाओं तथा पेपर लैस ई-विधान प्रणाली पर गहन चर्चा की गई।
जहाँ केरल विधान सभा की लोक लेखा समिति ने अपनी कार्यप्रणाली का जिक्र किया वहीं समिति के क्रिया – कलापों बारे भी विस्तृत जानकारी मुहैया करवाई।
पठानियां ने कहा कि लोक लेखा समिति ने केरल की सिस्टर कमेटी के साथ बैठक के दौरान हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे विकासात्मक कार्य की चर्चा की तथा गत 4 महीनें पूर्व प्रदेश में आई त्रासदी से किस तरह से सरकार ने निपटने के प्रयास किए आदि विषयों पर चर्चा की गई।
पठानियां ने समिति को अवगत करवाते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में विधान सभा के शिमला तथा धर्मशाला मे दो भवन हैं।
बजट तथा मानसून सत्रों का आयोजन शिमला तथा शीतकालीन सत्र का आयोजन तपोवन धर्मशाला में किया जाता है। केवल सिंह पठानियां ने कहा कि शिमला विधान सभा में ई-विधान प्रणाली 4 अगस्त, 2014 को लागू की गई थी ।
जबकि इस वर्ष माननीय अध्यक्ष विधान सभा कुलदीप सिंह पठानियां ने तपोवन विधान सभा में भी इसकी शुरूआत कर दी है।
ये रहे उपस्थित
बैठक के दौरान केरल विधान सभा की लोक लेखा समिति के माननीय सदस्य सर्वश्री सी. एच. कुन्हाम्बू, मैथ्यू टी. थोमस, एम. राजगोपालन, एम.वी. गविन्दन, पी.एस. सूपल, एम. विन्सेंट, थोमस के. थोमस तथा के. एन. उनीकृष्णनन शामिल थे। बैठक के बाद समिति ने केरल विधान सभा में सदन को भी देखा तथा इसके रख-रखाव की भरपूर प्रशंसा की ।