लंज – निजी संवाददाता
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरूद्वारा साहिब लपियाना में गुरुपूर्व के शुभ अवसर द्वारा गुरुनानक देव जयंती के कार्यक्रम 27 नवंबर को किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए गुरुद्वारा कमेटी ने बताया कि सुबह प्रभात फेरी के साथ कार्यक्रम शुरू होगा। साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। व शाम को दीप माला उत्सव भी होगा।
मन्दिर कमेटी सदस्य बीएस बन्नी सिंह,वीके भारद्वाज,दलजीत सिहोत्रा, नितिन सिहोत्रा, शुभम सिहोत्रा,धुडू भाई,सौनु, ने क्षेत्र के समस्त लोगों से अपील की है कि इस पावन बेला में पहुँचे।