गगरेट में युवक से पकड़ा नशा, 83.28 ग्राम हेरोइन, 94.72 ग्राम स्मैक की बरामद

--Advertisement--

गुप्त सूचना के आधार पर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने 83.28 ग्राम हेरोइन, 94.72 ग्राम स्मैक की बरामद

हिमखबर डेस्क

हिमाचल प्रदेश पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने राजस्थान से तस्करी कर प्रदेश में सप्लाई के लिए लाई जा रही हेरोइन व स्मैक की बड़ी खेप के साथ राजस्थान के युवक को गिरफ्तार किया है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने पुलिस थाना गगरेट में मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

एंटी नारकोटिकस टास्क फोर्स के कांगड़ा यूनिट द्वारा एकत्रित की गई सूचनाओं के आधार पर पता चला कि हिमाचल प्रदेश में राजस्थान से तस्करी कर मादक द्रव्य पदार्थ पहुंचाए जा रहे है, जिसमें हेरोइन व स्मैक जैसे घातक नशे भी शामिल है। राजस्थान के जिला जयपुर गांव केशवाना का सोनू भाटिया पुत्र हंसराज भाटिया प्रमुख सप्लायर है और सोमवार को भी नशे की खेप लेकर आ रहा है।

इस सूचना के आधार पर एएनटीएफ के हैड कांस्टेबल दीपक कुमार, कांस्टेबल अमित कुमार, कांस्टेबल रोहित व रजनीश पर आधारित टीम ने हिमाचल-पंजाब सीमा पर गगरेट कस्बे में ही सोनू भाटिया के आने का इंतजार किया।

इंडस्ट्रियल एरिया गगरेट के समीप सोनू भाटिया अपनी कार (आरजे 32सीए-8826) में जैसे ही पहुंचा तो एएनटीएफ ने उसकी कार की तलाशी ली तो उसमें 83.28 ग्राम हेरोइन व 94.72 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

एसपी अर्जित सेन ठाकुर के बोल

एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि एएनटीएफ कांगड़ा यूनिट द्वारा पकड़े गए तस्कर के खिलाफ पुलिस थाना गगरेट में मामला दर्ज किया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related