मनी राणा ने फोन पर मांगी फिरौती, इनकार करने के बाद दागी गोलियां

--Advertisement--

जेल में बैठे हमला करवाने का आरोपी मनी राणा मैहतपुर में उद्योगपति की हत्या सहित कई संगीन मामलों में सजा काट रहा है। हिमाचल और पंजाब में उसके खिलाफ मामले दर्ज हैं।

ऊना – अमित शर्मा

हरोली क्षेत्र के घालूवाल में मंगलवार देर रात कार सवारों पर हुई गोलीबारी के मामले में नए खुलासे हुए हैं। पुलिस को दी शिकायत में हरप्रीत सिंह उर्फ ढिल्लू, निवासी गांव सलोह, तहसील हरोली, जिला ऊना ने बताया कि उनपर हमला हत्या एवं अन्य मामलों में पंजाब की जेल में बंद मनी राणा ने करवाया है। हरप्रीत ने बताया कि वारदात से करीब डेढ़ घंटा पहले ही उसे मनी राणा का पंजाब की जेल से व्हाट्सएप पर फोन आया।

इसमें मनी ने उसे कहा कि उसे जमानत राशि के लिए 11 लाख रुपये की जरूरत है। आरोपी ने कुल राशि में से उससे डेढ़ लाख रुपये मांगा। उसने मना किया तो मनी ने धमकी दी कि उसे जान से मरवा देगा। इसके बाद उसे फिर फोन आया लेकिन उसने नहीं उठाया। बताया कि कुछ देर बाद उसके पास कभी कभार ड्राइवरी का काम करने वाला सुमित उर्फ काकू का फोन आया और उसने कहा कि तुम घर चले जाओ, नहीं तो कुछ भी हो सकता है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने सुमित का फोन काट दिया। इसके बाद सुमित ने उसके भतीजे को इस बारे में फोन कर दिया। इस पर उसका भतीजा घालूवाल पहुंचा। हरप्रीत ने बताया कि जब उसे खतरे का अहसास हुआ तो उन्होंने पंडोगा पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाने का फैसला लिया। वह तीन अन्य लोगों के साथ पुलिस चौकी के लिए निकला तो घालूवाल बाजार पार करते ही पीछे से तीन गोलियां चली। हमला करने वाले दो लोग बाइक पर सवार थे और उन्होंने चेहरा ढका था।

वहीं एक गोली गाड़ी के शीशे को पार कर गाड़ी में बैठे युवक मनी के हाथ की उंगली में लगी। इसके बाद उन्होंने वहीं से पुलिस को फोन कर मौके पर बुलाया और घायल युवक को इलाज के लिए हरोली अस्पताल पहुंचाया।

हत्या सहित कई संगीन मामलों में नाम   

ध्यान रहे कि जेल में बैठे हमला करवाने का आरोपी मनी राणा मैहतपुर में उद्योगपति की हत्या सहित कई संगीन मामलों में सजा काट रहा है। हिमाचल और पंजाब में उसके खिलाफ मामले दर्ज हैं। इस कारण वह पंजाब की कपूरथला जेल में सजा काट रहा है।

पुलिस टीमें कर रही छापेमारी

हरोली पुलिस ने गोली चलाने वाले बाइक सवारों की धरपकड़ के लिए दो टीमों का गठन किया है। बताया जा रहा कि आरोपी बंगाणा की ओर भागे हैं और वहां से हमीरपुर की ओर भी निकल सकते हैं। इसके लिए पुलिस टीमें सड़क मार्गों के किनारे लगे सीसीटीवी को खंगाल रही हैं और संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी का दौर भी जारी है।

मोहन रावत, डीएसपी हरोली के बोल

पुलिस टीमें मामले की जांच में जुटी है। इसके लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। जल्द गोली चलाने वाले आरोपियों को काबू किया जाएगा। जिनलोगों पर हमला करवाने का आरोप लगा, उनसे भी पूछताछ की जाएगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related