
रिकांगपिओ, 19 जनवरी – एस पी क्यूलो मथास
शीत मरुस्थलीय क्षेत्र जिला किन्नौर के नाको स्थित 12 हजार फीट की ऊंचाई पर बने प्राकृतिक झील पर राष्ट्रीय स्तर पर आइस स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन होगा। यह आयोजन 30 जनवरी से 5 फरवरी तक किया जाएगा।
जानकारी देते हुए जिला परिषद सदस्य शांता कुमार नेगी ने कहा कि नाको में बने अंतरराष्ट्रीय मापदंडों वाले इस प्राकृतिक झील पर पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर आइस स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया सहित आइस स्केटिंग एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश व पुर्ग्युल आइस स्केटिंग एसोसिएशन नाको के तत्वाधान से किया जा रहा है।
उन्होंने जिला व प्रदेश स्तर के स्केटिंग शौकीन लोगों से आह्वान किया कि वे सभी इस खेल का लुत्फ उठाएं।
